Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शिवानी का सपना देश को गोल्ड दिलाना

Published - Thu 04, Apr 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers shivani gaziabaad

गाजियाबाद। सिकंदराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव महेपा जहांगीर निवासी शिवानी ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद करिअर बनाने की सोची तो मामा शांति स्वरूप ने कैनोइंग की तैयारी करने को कहा। शिवानी बताती है कि मामा की प्रेरणा से कैनोइंग की तैयारी शुरू की और उप्र की ओर से खेलते हुए अब तक छह गोल्ड मेडल जीत चुकी है। शिवानी को स्पोट्र्स कोटे से एसएसबी में कांस्टेबल की नौकरी भी मिल गई है। सेना में तैनाती के बाद भी शिवानी देश को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए लगातार तैयारी करती रहती है और गत माह दिल्ली में आयोजित हुई नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया। शिवानी का लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश को गोल्ड मेडल जिताने का है, जिसके लिए वह पूरी तैयारी कर रही है।