Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

किराए की राइफल से सफलता पर निशाना साध रहीं मानसी

Published - Tue 19, Mar 2019

अपराजिता मैदान की महारथी

aparajita maidaan ki maharathi shooter mansi singh

निशानेबाजी में नाम रोशन करनी वाली मानसी सीएल जैन कॉलेज की छात्रा हैं। एनसीसी के माध्यम से शूटिंग में सुहागनगरी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। वह एनसीसी की ओर प्रदेश स्तर पर शूटिंग करने फतेहगढ़ गई थीं यहां प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद एनसीसी का राष्ट्रीय स्तर का कैंप पश्चिम बंगाल में आयोजित किया था। पूरे देश के एनसीसी कैडेट्स में छठा स्थान प्राप्त किया। केरल में वर्ष 2017 और 2018 में नेशनल खेलने के लिए गईं। यहां भी  अव्वल रहीं। मुख्यमंत्री सम्मान भी प्राप्त हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानसी का चयन हो गया। मगर उनके पास न राइफल है और न संसाधन हैं। अब तक वे एनसीसी के खर्च पर ही खेलती रहीं। मगर एनसीसी का पांच वर्ष का कोर्स पूरा होने के कारण उन्हें यह सुविधाएं मिलना बंद हो गईं। वर्ष 2018 में मानसी अपने खर्च पर खेलने के लिए केरल गई थीं। यहां मानसी ने 10 हजार रुपये में राइफल एक घंटे के लिए किराए पर ली थी।