Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अंकिति बोस : एशिया के सबसे बड़े स्टार्टअप की चीफ एग्जीक्यूटिव

Published - Fri 08, Mar 2019

स्टार्टअप की दुनिया की नई महारथी

aparajita startup ki duniya ki nai maharathi ankiti bose

अंकिति बोस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कॅरिअर को छोड़ा और 2014 के दिसंबर में सिंगापुर में एक स्टार्टअप बनाया, जिसमें दक्षिण-पूर्वी देशों के छोटे कारोबारी अपने उत्पादों को ऑनलाइन आकर बेच सकते थे। यह स्टार्टअप आज करीब सात हजार करोड़ कीमत का हो चुका है। अंकिति आज एशिया की सबसे बड़े स्टार्टअप की चीफ एग्जीक्यूटिव कहलाती हैं। दुनिया में इस आकार के केवल 239 स्टार्टअप हैं, जिनमें से 23 की संस्थापक कोई महिला है। उनका स्टार्टअप जिसे जीलिंगो नाम से जाना जाता है, बीते केवल एक वर्ष में करीब 12 गुना बढ़ चुका है।

दुनियाभर में मिली पहचान
उन्होंने
अपने मित्र और इस कंपनी में चीफ तकनीकी अधिकारी ध्रुव कपूर के साथ मिलकर सब इस प्रकार किया कि छोटे कारोबारियों को उनके उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने का माध्यम बने। हजारों उत्पादक, जिनकी पहुंच में ई-कॉमर्स तकनीक नहीं थी, आज उनके स्टार्टअप के जरिए दुनिया भर में पहचान बना रहे हैं। यह स्टार्टअप छोटे कारोबारियों के लिए पूंजी जुटाने का भी काम कर रहा है। 27 साल की अंकिति के पिता चूंकि एक तेल कंपनी में कार्यरत थे, वे देश के विभिन्न हिस्सों में रहने और संस्कृतियों की स्वीकार्यता का अनुभव ले चुकी हैं, उनके अनुसार यह अनुभव दक्षिण एशियाई देशों में काम करने के दौरान मददगार बना है।

 'नई सोच को अंजाम देने में डर कैसा, एक विचार आया तो इंतजार न करें। बस उसे हकीकत में बदल डालिए'

 अंकिति बोस : सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिंगापुर