Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

प्रशिक्षण से बेटियों का जगा आत्मविश्वास

Published - Fri 19, Jul 2019

आत्मरक्षा शिविर में अरविंद यादव, इंद्रपति, एमवी के नायर के अलावा मानव एकेडमी की ओर से दिव्या पांडेय, निधि सिंह आदि उपस्थित रहे।

self defence training

वाराणसी। सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण से आत्मविश्वास जगा है कि अब हम खुद अपनी रक्षा कर सकते हैं। अब हमें किसी पर निर्भर होने की जरूरत नहीं हैं। छात्राओं ने ये अनुभव कराटे शिविर के समापन पर साझा कीं। अमर उजाला फाउंडेशन, अपराजिता-100 मिलियन स्माइल्स और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से चलाए जा रहे 10 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का बुधवार को आरएस कावेंट स्कूल लेढ़ूपूर में समापन हुआ। शिविर में भाग लेने वाली 167 छात्राओं को प्रधानाचार्य संध्या सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर अरविंद यादव, इंद्रपति, एमवी के नायर के अलावा मानव एकेडमी की ओर से दिव्या पांडेय, निधि सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • कराटे शिविर से खुद में आत्मविश्वास आ गया। पहली बार कराटे के दांवपेंच जानने का मौका मिला। इसका इस्तेमाल कर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। - सोनी यादव
  • हमें किक और पंच मारना आ गया है। अब किसी का भी जवाब आसानी से दे सकते हैं। सामने वाले को पस्त करने का विश्वास खुद में आया गया है - अनुषका सिंह
  • अमर उजाला फाउंडेशन और मानव एकेडमी की ये पहल सराहनीय है। छात्राओं को शारीरिक रूप से सशक्त होना बहुत जरूरी है, ताकि वो खुद की मदद कर सकें - फलक खातून
  • सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग में हमने सिर्फ दांवपेंच ही नहीं सीखा बल्कि खुद पर विश्वास भी करना सीखा है। अब हम गलत का जवाब दे सकते हैं।  - शांभवी सहाय