Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

छेड़ने वाले को हौसले और तकनीक से देंगे मात

Published - Fri 19, Jul 2019

हम खुद में इतना हौसला ले आएंगे कि किसी की हिम्मत नहीं होगी कि वो हमारी ओर नजर उठाकर भी देखें।

aparajita self defence

वाराणसी। अब छेड़ने वालों की नजरें नीचे करके हम दिखाएंगे। हम खुद में इतना हौसला ले आएंगे कि किसी की हिम्मत नहीं होगी कि वो हमारी ओर नजर उठाकर भी देखें। यह जज्बा और हिम्मत दिखा रही हैं, कराटे और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग हासिल करने वाली छात्राएं। अमर उजाला फाउंडेशन, अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से अलग-अलग स्कूलों में आयोजित सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ने उनमें वह आत्मविश्वास जगा दिया है, जिसकी बदौलत वे अब किसी भी परिस्थिति का सामना खुद करने को तैयार हैं।
16 जुलाई को चेतगंज स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज में शिविर का समापन किया गया। इसमें 2000 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया था। समापन समारोह में प्रधानाचार्य प्रतिभा यादव ने छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सरोज मिश्रा, गीता मौर्या, किरन सिंह, सुमिता राय, संजीदा बेगम आदि मौजूद रहीं।

  • ट्रेनिंग के बाद से खुद में यह विश्वास आ गया है कि हम अब किसी भी परिस्थिति का सामना अकेले कर सकते हैं। छेड़खानी करने वालों की अब खैर नहीं। - हर्षिता गुप्ता
  • किक, पंच की तकनीक सीखने बाद खुद के बचाव के लिए जज्बा आ गया है कि गलत करने वाले को कैसे जवाब देना है। गलत हरकत करने वालों से कैसे निपटना है। - दिव्या वर्मा
  • सेल्फ डिफेंस की बारीकियां सीखने के साथ ही हमारे अंदर वो हिम्मत आ गई है कि हम उसका जवाब दे सकते हैं। दूसरों की भी मदद करने में सक्षम हो गए हैं। - मुस्कान गुप्ता
  • आत्मरक्षा प्रशिक्षण के शिविर में ऐसी कई छोटी-छोटी बारीकियां सीखने को मिलीं जिससे हम सामने वाले को पस्त कर सकते हैं। हम अपनी रक्षा खुद कर सकते हैं। - जागृति पांडेय