Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अभिनेता फिरोज खान के घर में रसोइया थे रानू मंडल के पति 

Published - Mon 02, Sep 2019

रानू खुद को लता मंगेशकर की एकलव्य कहती हैं। लता के गाने रेडियो और कैसेट पर सुनकर वह उनके सुर में सुर मिलती थीं।

ranu with feroz khan

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन से लेकर पहली फिल्म के गाने के रिकॉर्डिंग तक रानू मंडल की किस्मत किसी फिल्मी कहानी की तरह ही बदल चुकी है। एक छोटे से वीडियो ने रानू मंडल की किस्मत ऐसी चमकाई कि हर कोई उनकी मधुर आवाज का दीवाना है। रानू खुद को लता मंगेशकर की एकलव्य कहती हैं। लता के गाने रेडियो और कैसेट पर सुनकर वह उनके सुर में सुर मिलती थीं। रानू ने यह भी खुलासा किया कि उनके पति फिल्म अभिनेता फिरोज खान के घर में रसोइया थे। 

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन से लेकर मुंबई में पहली फिल्म के गाने के रिकॉर्डिंग तक रानू का सफर आसान नहीं था। रानू मंडल खुद कहती हैं कि उनके जीवन की कहानी बहुत लंबी है और इस पर फिल्म भी बन सकती है। वह इस बात से इंकार करती हैं कि वह फुटपाथ पर पैदा हुईं। रानू कहती हैं, 'मैं अच्छे परिवार से हूं, लेकिन यह मेरी नियति थी कि मैं माता-पिता से महज छह महीने की उम्र में ही अलग हो गई। दादी ने पालापोसा। हमारे पास घर था, लेकिन उसे चलाने के लिए लोगों की जरूरत होती है। कई दिन अकेलेपन के थे। मैंने बहुत संघर्ष किया, लेकिन हमेशा से ही भगवान पर भरोसा रहा। मैं परिस्थिति के मुताबिक गाना गाती थी। ऐसा नहीं था कि मुझे गाना गाने का मौका दिया गया, लेकिन मुझे गाना गाने से प्यार था। इस वजह से मैं गाना गाती थी।' 
बताते चलें कि 59 साल की रानू उस वक्त चर्चा में आईं जब वो राणाघाट स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है' गाना गा रही थीं। अतींद्र चक्रवर्ती नाम के शख्स ने उनका वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। ना ही रानू को और ना ही अतींद्र को इस बात की उम्मीद थी कि एक वीडियो से उनकी जिंदगी बदल जाने वाली है।

हिमेश का एक और तोहफा
जी हां, रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं। उन्होंने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है। फैंस के लिए हिमेश एक और तोहफा लेकर आए हैं और उन्होंने 'आदत' नाम का गाना रिकॉर्ड किया है। शेयर किए गए वीडियो में हिमेश रेशमिया रानू को गाइड कर रहे हैं। हिमेश ने कैप्शन में लिखा- 'तेरी मेरी कहानी' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एक और गाना 'आदत'। फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में रानू मंडल की आवाज। इस आवाज का ही जादू है जिसमें वो आलाप ले रही हैं। आप सबके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।'  

पति अभिनेता फिरोज खान के घर में रसोइया थे
गायिकी में इतनी महारत कैसे हासिल हुई इस सवाल पर रानू कहती हैं, 'मैं लता मंगेशकर के गाने सीखती थी। मैंने उनके गाने रेडियो पर सुने। कैसेट बजाकर सुने। शादी के बाद हम पश्चिम बंगाल से मुंबई आ गए। मेरे पति फिल्म अभिनेता फिरोज खान के घर में रसोइया थे। वे लोग हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे।’ 

मेरे जीवन की कहानी पर बन सकती है फिल्म
रानू मंडल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। रानू ने हिमेश रेशमिया के साथ गए गानों का जिक्र भी किया। साथ ही, मुंबई में अपना घर बनाने की ख्वाहिश भी जाहिर की। खास बातचीत में रानू मंडल ने अपनी जीवन के उस सफर के बारे में बताया जिससे अभी तक लोग अंजान है। रानू मंडल ने कहा- 'मेरे जीवन की कहानी बहुत लंबी है। इस पर फिल्म भी बन सकती है। यह फिल्म बहुत ही खास होगी।'  मैं पांच छह गाने रिकॉर्ड कर चुकी हूं। बार-बार हवाई जहाज से मेरे घर से मुंबई आना कठिन है, इसलिए मैं मुंबई में अपना घर लेना चाहती हूं। हिमेश रेशमिया के साथ दो गीत गा चुकी हूं। मैं मुंबई में ही रहना चाहती हूं। 

सलमान खान ने 55 लाख का घर दिया, यह खबर झूठी है...
रातों रात इंटरनेट सनसनी बन चुकीं रानू मंडल को एक के बाद एक कई ऑफर मिल रहे हैं। हिमेश रेशमिया ने अब उनके साथ दूसरा गाना रिकॉर्ड किया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हुईं कि सलमान खान ने उन्हें 55 लाख का घर दिया है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब इस खबर की सच्चाई सामने आई है। पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्थित आमरा शोबाई शैतान क्लब के सदस्य विक्की बिश्वास ने इसका खुलासा किया है। विक्की ने बताया कि 'हमारे क्लब के दो सदस्यों ने रानू का वीडियो राणाघाट स्टेशन पर शूट किया था जो वायरल हो गया। तब से हम लगातार उनका ध्यान रख रहे हैं और उनसे संपर्क में हैं। हमें अभी तक ऐसा कुछ पता नहीं चला है कि सलमान खान ने 55 लाख का घर दिया है। यह झूठी खबर है जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है।' 

बिग बॉस के घर जा सकती हैं...
विक्की ने आगे बताया कि 'केवल यही नहीं रानू मंडल के बारे में और भी कई झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं कि उन्होंने 15 लाख का घर खरीदा है, या वो बिग बॉस में जाने वाली हैं, या हिमेश रेशमिया ने उन्हें एक गाने की रिकॉर्डिंग के 50 लाख रुपये दिए हैं। हां, यह सही है कि हिमेश रेशमिया ने उनके लिए काफी कुछ किया है, उन्होंने अपने खर्चे पर रानू को मुंबई बुलाया, लेकिन इसके अलावा बाकी की रिपोर्ट्स झूठी हैं।

लुक बदल गया रानू का
बॉलीवुड से ऑफर मिलने के बाद रानू का मेकओवर भी हुआ। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। मेकओवर के बाद रानू का लुक बिल्कुल बदल गया है। रानू का ट्रांसफॉर्मेशन एक शो के लिए किया गया था।