Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लेडी सिंघम बनी इंस्पेक्टर ने फिल्मी स्टाइल में कुख्यात अपराधी को दबोचा

Published - Fri 10, May 2019

अलीगढ़ क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर अरुणा राय ने दिखाई जांबाजी

अलीगढ़। थाने के सामने से एक कार में हिस्ट्रीशीटर को जाते देखा तो इंस्पेक्टर अरुणा राय का खून खौल उठा। जिद थी कि उसे पकड़ना है, किसी भी तरह उसे सलाखों के पीछे पहुंचाना है और इसके लिए इंस्पेक्टर अरुणा राय ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। लेडी सिंघम बनी इंस्पेक्टर ने फिल्मी स्टाइल में अपराधी का पीछा करते हुए आखिर उसे पकड़कर ही दम लिया।

अलीगढ़ क्षेत्र के बन्ना देवी पुलिस थाना की इस्पेक्टर अरुणा राय ने 9 मई को खैर थाने के हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात बदमाश बलिया को ​उनके थाने के सामने से ही कार से जाते देखा। इस पर इंस्पेक्टर अरुणा ने दरोगा को बलिया का पीछा करने को कहा। बलिया को भी जब इसकी भनक लगी तो उसने कार की स्पीड बढ़ा दी। इस बीच उसने चार-पांच राहगीरों को भी कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस पर दरोगा ने वायरलेस पर बदमाश के भागने की सूचना दी तो थाना पुलिस उसके पीछे लग गई। साथ ही अरुणा राय भी बलिया को पकड़ने में लग गई। भागते-भागते बलिया सारसौल चौराहा पर लगे जाम में फंस गया। पुलिस द्वारा खुद को घिरता देख उसने तमंचा निकाल लिया और पुलिस को धमकाकर वहां से भागने की कोशिश की। इंस्पेक्टर अरुणा राय ने सूझबूझ दिखा पीछे से जाकर बलिया के सिर पर पिस्टल तान दी। इससे घबराए बलिया ने सरेंडर कर दिया। सीओ द्वितीय संजीव दीक्षित के अनुसार बलिया खैर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। फिलहाल उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए तो शहर नहीं आया था।