Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कोरोना योद्धा : घर पर एक साल की बिटिया और ड्यूटी पर डॉ. अजिका खान

Published - Sat 18, Apr 2020

मेरठ से रोजाना 70 किलोमीटर दूर बड़ौत सीएचसी में करने जाती है ड्यूटी

azika khan

बड़ौत (बागपत)। जिंदगी बचाने में जुटे संकट के सिपाहियों में डॉ. अजिका खान एक मिसाल है। महिला चिकित्सक अपनी एक साल की मासूम बच्ची को छोड़कर प्रतिदिन 70 किलोमीटर कार चलाकर ड्यूटी कर रही है। डॉ. अजिका खान मूल रूप से मेरठ की रहने वाली है। उनकी शादी सरधना निवासी अजीम खान से हुई है और एक साल की बेटी नोरा है। कोरोना के साथ चल रही इस जंग में डॉ. अजिका खान विपरीत परिस्थितियां में बड़ौत सीएचसी पर दोहरी ड्यूटी निर्वाह कर रही है। क्योंकि उनके पति इस समय दुबई में है। घर पर बुजुर्ग सास व ससुर है। इसके बावजूद डॉ. अजिका खान अपनी एक साल की बच्ची को घर पर छोड़कर प्रतिदिन 70 किलोमीटर कार चलाकर ड्यूटी कर रही है। वह कहती है कि घर और ड्यूटी के बीच समन्वय करना एक महिला के लिए आसान नहीं होता। उनके सामने कई बार मुश्किल होती है, लेकिन वह कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में साथ रहना चाहती थी।