Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अलीगढ़ की मुस्कान यूएई में लगाएंगी चौके-छक्के

Published - Thu 15, Oct 2020

महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में अलीगढ़ की मुस्कान चौके-छक्के लगाएगी। वह यूएई में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवाज टीम की ओर से खेलेंगी। उनकी इस उपलब्धि से हर कोई खुश है। सभी को अब उनकी पारी देखने का इंतजार है।

muskan

अलीगढ़। यूएई में चार नवंबर से होने वाले महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में अलीगढ़ की मुस्कान चौके-छक्के जड़ती नजर आएंगी। उनका चयन हरमनप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवाज टीम में हुआ है। मुस्कान की इस उपलब्धि से उनके परिजन बेहद खुश हैं। युवा क्रिकेटर सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हो गईं, जहां कई दिनों तक एकांतवास में रहने के बाद वह यूएई जाएंगी। परिजनों का कहना है कि उनको अपनी बेटी पर नाज है।

कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम

शहर के जमालपुर निवासी शाहिद मलिक की छोटी बेटी मुस्कान ने कड़ी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। वह सुबह व शाम करीब छह घंटे तक नेट प्रैक्टिस व एक्सरसाइज करती हैं। आठ साल की उम्र से उन्होंने खेलना शुरू कर दिया था। 18 वर्षीय सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर मुस्कान के खाते में दो शतक व कई अर्धशतक हैं। वर्ष 2019-20 में वुमेंस अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में मुस्कान ने सात मैचों में 317 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। मुस्कान के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सुपरनोवाज टीम में शामिल किया गया है, जिसकी कप्तान भारत की महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत हैं। यूएई में चार नवंबर को मुस्कान की टीम का पहला मैच वेलोसिटी से है, जिसकी कप्तान मिताली राज हैं।

लड़कों के साथ करती हैं अभ्यास

मुस्कान अब्दुल क्रिकेट एकेडमी में लड़कों के साथ अभ्यास करती हैं। पिता शाहिद मलिक कहते हैं कि उन्होंने कभी बेटा-बेटी में फर्क नहीं समझा है।

सपने को साकार करने में जुटा भाई

मुस्कान के भाई राशिद यूपी अंडर-17 व अंडर-19 क्रिकेट कैंप कर चुके हैं। हालांकि, उनका कॅरियर क्रिकेट में नहीं बन सका। लिहाजा, अब अपनी बहन को बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में जुट गए हैं। मुस्कान ने बताया कि कोच अब्दुल जब्बार की कोचिंग में प्रैक्टिस कर रही हूं।

उपलब्धियां

1- वर्ष 2015-16 में सीनियर वुमेंस टी-20 प्लेट ग्रुप नॉक आउट में उपविजेता यूपी टीम की सदस्य
2- वर्ष 2016-17 में अंडर-19 ऑल इंडिया वनडे सुपरलीग में उपविजेता यूपी टीम की सदस्य
3- वर्ष 2016-17 में अंडर-19 इंटर जोनल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट
4- वर्ष 2016-17 में सीनियर टी-20 एलीट ग्रुप बी लीग टूर्नामेंट
5- वर्ष 2016-17 में अंडर-23 में वनडे लीग सेंट्रल जोन
6- वर्ष 2017-18 में सीनियर वुमेंस वनडे टूर्नामेंट
7- वर्ष 2018-19 में अंडर-19 वुमेंस टी-29 टूर्नामेंट
8- वर्ष 2019-20 में वुमेंस टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी