Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मैनपुरी : विदेशों में रोजगार की संभावनाएं

Published - Tue 05, Feb 2019

कॅरयर काउंसलिंग में एनआरआई ने दिए टिप्स

मैनपुरी। विदेशों में कॅरिअर बनाने के लिए क्या करना होगा, यहां के विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थाओं में कैसे दाखिला लें, कैसे पढ़ाई के लिए बैंक से आर्थिक मदद मिलेगी। यह वे सवाल हैं, जो कॅरिअर काउंसलिंग में छात्राओं ने एनआरआई काउंसर से किए। अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत शहर के देवपुरा स्थित यूएस क्लॉसेज में 4 जनवरी को कॅरिअर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्राओं को जर्मनी में रह रहे मैनपुरी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं कॅरिअर काउंसलर राहुल तोमर ने टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि छात्राएं स्टूडेंट वीजा पर विदेशों में पढ़ाई कर सकती हैं। विदेशों में सिर्फ रहने और खाने पर ही खर्च करना पढ़ता है। यहां पढ़ाई विभिन्न स्कॉलरशिप के माध्यम से निशुल्क हो जाती है। उन्होंने छात्राओं को बताया कि आईटी सेक्टर से लेकर टेलीकॉम, मेडिकल, इंजीनियरिंग, फाइनेंस में यहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस बीच छात्राओं ने एक के बाद एक सवाल करके उनके जवाब हासिल किए। यूएस क्लॉसेज के डायरेक्टर विक्रम राठौर ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में छात्राओं को जानकारी दी। अक्षय शुक्ला, दीपक मिश्रा, विवेक यादव, अनुग्रह तोमर, पंकज चौहान, अनूप शुक्ला आदि ने भी विचार रखे। काउंसलर राहुल तोमर जर्मनी के स्टटगार्ट शहर में रह रहे हैं। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ही कॅरिअर काउंसलर हैं। (4-1-19)