Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : ध्वनि प्रदूषण को रोकें

Published - Thu 31, Jan 2019

अवेयरनेस वर्कशॉप

aparajit awareness workshop rp children school sitapur

सीतापुर। लगातार बढ़ते प्रदूषण से वातावरण दूषित हो रहा है। इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है। आज के दौर में ध्वनि प्रदूषण में काफी इजाफा हुआ है। इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 25 जनवरी को आरपी चिल्ड्रन स्कूल में ध्वनि प्रदूषण पर आयोजित परिचर्चा में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने अपनी राय रखी। परिचर्चा में सामने आया कि नई पीढ़ी बाइक और सेलफोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। युवा सड़कों पर तेज रफ्तार में अपने वाहनों से फर्राटा भरते नजर आते हैं। यही नहीं फैशन में इन लोगों ने अपने वाहनों में प्रेशर हॉर्न भी लगवा रखे हैं। तेज ध्वनि के हॉर्न का प्रयोग होने से लोगों को राह चलने के परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए, तभी इसे रोका जा सकता है। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (25-1-19)