Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बनो देश के भाग्य विधाता, जागो प्यारे मतदाता

Published - Thu 09, May 2019

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। बनो देश के भाग्य विधाता, जागो प्यारे मतदाता, चाचा चाची, दादा दादी कर लो ध्यान, पहले जाकर करो मतदान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो... आदि के नारे लगाते हुए तीन हजार से अधिक विद्यार्थी जब सड़क पर उतरे तो सभी का ध्यान उधर ही चला गया।

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। बनो देश के भाग्य विधाता, जागो प्यारे मतदाता, चाचा चाची, दादा दादी कर लो ध्यान, पहले जाकर करो मतदान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो... आदि के नारे लगाते हुए तीन हजार से अधिक विद्यार्थी जब सड़क पर उतरे तो सभी का ध्यान उधर ही चला गया। इस दौरान लोगों ने 19 मई को मतदान का संकल्प लिया। अमर उजाला अपराजिता मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चार मई को नगर के नगर पालिका इंटर कॉलेज और रामाकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और मोदीनगर इंटर कॉलेज के छात्रों और सकलडीहा के छात्र-छात्राओं ने नई कोट स्थित मां शारदा इंटर कालेज से मतदाता जागरुकता रैली निकाली। नगर के नगर पालिका इंटर कॉलेज से छात्रों की रैली को जिला विद्यालय  निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जीटी रोड पर वीआईपी गेट के समीप पहुंची तो यहां रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर और कुछ आगे इंटर कॉलेज मोदीनगर के छात्र शामिल हो गए। इस तरह तीन हजार से अधिक छात्र छात्राएं सुभाष पार्क पहुंचे। फिर  कोतवाली, आर्य समाज मंदिर, लाठ नंबर एक, मैनाताली, गल्ला मंडी चौराहा, पूर्वी बाजार होते हुए कालेज पहुंच कर रैली समाप्त हुई। नगर पालिका के प्रधानाचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में रैली में तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी, स्काउट गाइड और एनसीसी कैडेट शामिल रहे। सकलडीहा संवाददाता के अनुसार अमर उजाला अपराजिता मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जय मां शारदा इंटर कालेज नईकोट से छात्रों ने रैली निकाली। संकुल प्रभारी दुर्गा प्रसाद गुप्त और ब्रांड अंबेसडर मतदाता जागरूकता अभियान राकेश रोशन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्र बनो देश के भाग्य विधाता, जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, न जाति पे न धर्म पे वोट पड़ेगा कर्म पे, अपनी जिम्मेदारी पूरी करें, अपने अधिकार का प्रयोग करें... के नारे लगाते हुए पूरे कस्बे में घूमकर वापस विद्यालय पहुंचे। इस मौके पर प्रबंधक भोजराज यादव, लालधर यादव, किशोरी लाल शर्मा, महफ़ूज आलम, दीपक मुखर्जी, वंदना सिन्हा, रूमा प्रजापति, सुनीता यादव, सनोज यादव, अनिल
यादव, चंद्रकला यादव, कमलेश मिश्रा, सीमा श्रीवास्तव आदि रहे। चहनियां संवाददाता के अनुसार शनिवार को महेशपुर रानेपुर स्थित गांव में जाकर
महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए समाज सेवी डॉ. सरिता मौर्य ने शपथ दिलाई। इस दौरान करण, श्रीदेवी, संतरा, रिंकू देवी, उर्मिला, सीता, आरती ,कौतूरा,सुखवंती ,तेतरा ,सरिता, समिता रही। इलिया संवाददाता के अनुसार गांव में आरबीएस कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसके माध्यम से 19 मई को मतदान करने का आह्वान किया गया। रैली को थाना प्रभारी संतोष कुमार राय और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, राजेश, रेयान खान, शहंशाह खान, शंभू, देवेंद्र, मोती, कृष्णानंद , विमला पांडेय, डिंपल, शाइस्ता, सपना, सुनील कुमार पाल, ज्योति, रुचि आदि रहे।