Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शत प्रतिशत मतदान की अपील

Published - Thu 09, May 2019

सकलडीहा (चंदौली)। हम है देश के जागरूक मतदाता, हम हैं भारत के भाग्य विधाता, वोट देने जाएंगे, अपना फर्ज निभाएंगे, पहले जलपान फिर मतदान आदि नारों से डायट सहित आसपास का इलाका सात मई को गुंजायमान हो गया।

matdata jaagrukla railly

सकलडीहा (चंदौली)। हम है देश के जागरूक मतदाता, हम हैं भारत के भाग्य विधाता, वोट देने जाएंगे, अपना फर्ज निभाएंगे, पहले जलपान फिर मतदान आदि नारों से डायट सहित आसपास का इलाका सात मई को गुंजायमान हो गया। अवसर था अमर उजाला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अमर उजाला और डायट की संयुक्त रैली का। रैली निकाल कर प्रशिक्षु शिक्षकों ने लोगों को मतदान का महत्व समझाया।
रैली में सहायक निर्वाचन अधिकारी रामसंजीव मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद राय, दिव्यांग आइकान राकेश यादव रौशन, प्राचार्य डॉ. एसके लाल के अलावा एनसीसी, स्काउट गाइड और कॉलेज के छात्र छात्रा शामिल रहे। रैली डायट से निकलकर कस्बे का चक्कर लगाते हुए डायट आकर समाप्त हुई। पीडीडीयू नगर में परिवर्तन सेवा समिति की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर पालिका कॉलेज के सामने से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कालेज के समीप पहुंच कर समाप्त हुई। इस मौके पर समिति के संयोजक व सचिव प्रभाकर सिंह,
विधि सलाहकार ख़ालिद वकार आबिद आदि रहे। चहनियां संवाददाता के अनुसार समाजसेवी डॉ. सरिता मौर्य ने सढ़ान गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रोजेदारों को मतदान का संकल्प दिलाया।  इस अवसर ग्राम प्रधान अब्दुल हमीद अंसारी, मोबिन अहमद, नूरजहां, अजहर हासमी, हमिदुनिशा, फिरोजुददीन, नसीम अहमद, इसरत जहां, नफीस अहमद, एजाज अहमद, चंद्रहास, ओमप्रकाश यादव, चंद्रप्रकाश, रामलाल, त्रिभुवन मौर्या रहे।