Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

जागो-जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता

Published - Thu 09, May 2019

मरदह (गाजीपुर)। अमर उजाला अपराजिता मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सात मई को कुंवर इंटर कालेज नरवर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

aparajita abhiyan


मरदह (गाजीपुर)। अमर उजाला अपराजिता मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सात मई को कुंवर इंटर कालेज नरवर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें शामिल लोगों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। 550 छात्र-छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारियों को मतदान करने तथा कराने का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी ने मतदान का महत्व बताया। स्कूल परिसर में वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर छात्र, गुरुजनों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद विद्यालय से रैली निकाली गई। रैली के दौरान छात्र- छात्राओं ने जागो- जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता..., लोकतंत्र का आधार, वोट ना हो कोई बेकार, हर वोटर को याद दिलाओ, मतदान का महत्व समझाओ। 19 मई को भूल ना जाना, मतदान करने जरूर जाना। जात पर ना धर्म पर, बटन दबाए कर्म पर। उम्र 18 पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है। सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से। आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराएं। लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान... के नारे लगाए। इस मौके पर अमरनाथ चौबे, उमेश चौबे, अवध नारायण यादव, संगीता श्रीवास्तव, अविनाश कुमार चतुर्वेदी, लाल बहादुर सिंह, सरिता गौतम, सुरेंद्र यादव, नागेंद्र कुमार पांडेय, कुमुद गुप्ता, कालिका यादव, राजेंद्र सिंह, सुदर्शन राम, चंदन कुमार चतुर्वेदी, सुनील कुमार कनौजिया आदि मौजूद रहे।