Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

57 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

Published - Thu 25, Jul 2019

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मदकोट के सेराघाट में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर

aparajita health camp

मदकोट(पिथौरागढ़)। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मदकोट के सेराघाट गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 57 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में दूर दराज गांवों से महिलाएं और बुजुर्ग भी जांच के लिए पहुंचे।
रविवार को मदकोट के सेराघाट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ.अविनाश सैनी और डॉ.ऋषि शर्मा ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में अधिकांश मरीज बुखार, खांसी, पेटदर्द, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द की शिकायत से संबंधित आए। सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। फार्मेसिस्ट जीतेंद्र सिंह ने दवाओं का वितरण किया। शिविर के संचालन में एएनएम रजनी बिष्ट ने भी सहयोग दिया। शिविर में कुल 57 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को बरसात के सीजन में होने वाली बीमारियों और इनसे बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। शिविर में सेरा, सिरतोला, सेराधार, टांगा, सिलिंग आदि गांवों से लोग आए। शिविर के सफल आयोजन में प्रकाश सिंह, चंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि ने सहयोग दिया।