चर्चा में
ब्रिटेन की 18 साल की एमा रादुकानू ने यूएस ओपन चैंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। एमा ने इस खिताब को अपने नाम करने के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। एमा दुनिया की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो अपने दूसरे ही ग्रैंडस्लैम में चैंपियन बनने में सफल रहीं। सात साल में पहली ऐसी खिलाड़ी भी बनीं जिसने बिना कोई सेट गंवाए साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम जीता। 17 वर्षों में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी वह हैं। 21वीं शताब्दी में पैदा हुईं और चैंपियन बनने वाली पहली खिलाड़ी बनने का गौरव भी उन्हें मिला है। इस जीत के बाद एमा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुंच जाएंगी। मुकाबले से पहले वह 150वें स्थान पर थीं।