Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पीपली में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हुई 148 मरीजों की जांच

Published - Thu 25, Jul 2019

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पीपली क्षेत्र में लगाया स्वास्थ्य शिविर

aparajita/amar ujala/health camp/

पीपली(पथिौरागढ़)। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से  कनालीछीना विकासखंड के दूरस्थ पीपली क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में 148 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में 15 मरीजों के शुगर सहित अन्य जांचें भी की गई। शिविर में जांच के लिए बड़ी संख्या में छात्र भी पहुंचे।
सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ दिगरा मुवानी के जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन मोहन भट्ट ने किया। उन्होंने अमर उजाला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर से स्वास्थ्य सुविधा से वंचित लोगों को उपचार की सुविधा मिली है। शिविर में बुखार, पेट दर्द, गठिया, संक्रमण, कान दर्द, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य समस्याओं से संबंधित मरीज पहुंचे। शिविर में राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। कई बच्चे आंख, कान की समस्या, पेट दर्द की शिकायत से ग्रसित मिले। चिकित्सकों ने बच्चों को खानपान संबंधी सलाह दी। कनालीछीना स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ.विनोद कुमार ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। फार्मासिस्ट किशोर चंद्र कसनियाल और विनय प्रसाद थपलियाल ने दवा वितरित की। स्वास्थ्य कैंप के संचालन में आशा फैसेलिटेटर सुशीला उपाध्याय, आशा कार्यकर्ता हेमा मेहता और श्री गणेश विकास समिति के अध्यक्ष भूपाल दत्त भट्ट आदि ने सहयोग दिया।