Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बंदर उजाड़ रहे फसल, पीना पड़ रहा है गंदा पानी

Published - Fri 09, Aug 2019

अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स के तहत अमर उजाला मोहल्ला चौपाल में रानीबाग के लोगों ने उठाई अपनी समस्याएं

aparajita amar ujala

हल्द्वानी। अमर उजाला की ओर से इंदिरानगर स्थित प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीबाग में आयोजित मोहल्ला चौपाल में लोगों बंदरों द्वारा फसल नष्ट किए जाने, इलाके में पेयजल किल्लत, राशन कार्ड आनलाइन नहीं होने और चित्रशिला घाट में विद्युत शवदाह गृह नहीं होने से हो रही दिक्कतें सामने रखीं। मेडिकल कालेज के चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल सक्सेना और डॉ. साधना अवस्थी ने लोगों को आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी दी। इस दौरान अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स के फार्म भी भरे गए।
चौपाल में नारायण लाल चौधरी, ललित मोहन बिष्ट, हेमंत प्रसाद शर्मा, नीलम भट्ट, शांति देवी, धना देवी, विमला बिष्ट, लता देवी, दीपक पंत, कमल बिष्ट, हर्ष कुंवर, हरजीत सिंह, गौरव, जीवन साह, धीरज पंत, डीके शर्मा, धीरेंद्र  सिंह बिष्ट, नवल बिष्ट, विश्व दीपक तिवारी, दान सिंह, पदम बहादुर, दीपक साह, सुंदर लाल आर्य आदि मौजूद रहे।

लोगों की पीड़ा

  • सड़क पर आवारा जानवरों की तादाद बढ़ गई है, यह फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदर भी फसलें नष्ट कर रहे हैं।  - आनंद कुजरवाल निवर्तमान प्रधान।
  • पेयजल का मुद्दा बीडीसी बैठक में रखा पर जिला योजना मेें सहयोग नहीं मिला। क्षेत्र में बिजली की खुली लाइनें हैं, इनसे अनहोनी का डर रहता है। - महेश भंडारी निवर्तमान बीडीसी सदस्य।
  • प्रशासन की ओर से जाति, स्थायी समेत अन्य प्रमाण पत्रों के सुलभ व्यवस्था कराई जानी चाहिए। लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाई होती है  - संजय साह जिला पंचायत सदस्य।
  • चित्रशिला घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाया जाए। इससे गौला का पानी भी पीने योग्य रहेगा। - दीपक नौंगाई अकेला शिक्षक।
  • राशन नहीं मिल रहा है। ऑनलाइन कराने के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं है। क्षेत्र में दशकों से पेयजल समस्या है। - धना देवी
  • सालभर पेयजल का संकट बना रहता है। पेयजल योजना का पुनर्गठन करने की जरूरत है। - विमला बिष्ट

डॉक्टरों के टिप्स
बरसात में सांप आदि का भय रहता है। जानकारी के अभाव में लोग समय पर रोगी को अस्पताल पहुंचाने के बजाय अन्य तौर तरीके अपनाते हैं जो गलत है। सांप के काटने पर व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा केंद्र पहुंचाना चाहिए। बरसात में बासी भोजन से भी परहेज करें। अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति को सीपीआर दें तो वह जल्द ठीक होगा।
- डॉ. अतुल सक्सेना, चिकित्साधिकारी मेडिकल कालेज।

बरसात के बाद मच्छर तेजी से बढ़ते हैं, मच्छरों से बचाव के लिए बच्चे, युवा, बुजुर्ग ऐसे कपड़े पहने जिससे शरीर ढक जाए। बच्चे स्कूल में भी हाफ पैंट या कमीज का इस्तेमाल न करें। बुखार आने पर डाक्टर का परामर्श लें।
- डॉ. साधना अवस्थी, चिकित्साधिकारी मेडिकल कालेज।