Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

स्कूली बच्चों, पर्यावरण सिपाहियों को बांटे गिलोय के पौधे

Published - Sun 21, Jul 2019

अमर उजाला फाउंडेशन और गो क्लीन गो ग्रीन की मुहिम

हल्द्वानी। अमर उजाला फाउंडेशन, गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक ईट हैपन और केंद्रीय आयुष मंत्रालय के स्वच्छ हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी अभियान के तहत 20 स्कूलों के पर्यावरण सिपाहियों और अध्यापकों को करीब 2700 गिलोय के पौधे दिए गए। गो क्लीन संस्था के अध्यक्ष मनोज नेगी बताया कि वन अनुसंधान केंद्र प्रभारी मदन बिष्ट और आईटीबीपी के सहयोग से स्कूली बच्चों को पौधे वितरित किए गए। जिन स्कूलों को पौधे दिए उनमें निर्मला कॉन्वेंट, सेंट थेरेसा, सेंट पॉल, क्वींस पब्लिक स्कूल, बियरशिवा, खालसा, सेक्रेड हार्ट, इंस्पिरेशन, दून पब्लिक स्कूल, सिंथिया, दीप्ति, डीएवी, गुरुकुल इंटरनेशनल, पाथफाइंडर, शिवालिक इंटर नेशनल, दीक्षांत, सेंट लॉरेंस, रेनबो एकेडमी, आदर्श पब्लिक स्कूल, वेंडी सीनियर सेेकेंडरी स्कूल आदि हैं। इस दौरान हरीश चंद्र पांडेय, मुकेश बिष्ट, सुनील आर्य, अक्षिता वर्मा आईटीबीपी के जवान मौजूद थे। 17 को हेरेला पर्व पर इन पौधों का रोपण किया गया।