Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

घर में व्यस्त रहकर लॉकडाउन का पालन करेंगी महिलाएं

Published - Thu 16, Apr 2020

सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी से रहते हुए लॉकडाउन-2 का पालन करने की जरूरत है। जिस प्रकार लॉकडाउन के पहले चरण में 14 अप्रैल तक सभी ने 21 दिन पालन किया, उसी प्रकार अब तीन मई तक ईमानदारी से सभी लॉकडाउन का पालन करें।

corona

ललितपुर। बुधवार को ‘अमर उजाला’ द्वारा शहर की नई बस्ती में अपराजिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अनेक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। महिलाओं ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घरों में अपने कार्यों में व्यस्त रहते हुए लॉकडाउन का पालन करेंगी।
सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी से रहते हुए लॉकडाउन-2 का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लॉकडाउन के पहले चरण में 14 अप्रैल तक सभी ने 21 दिन पालन किया, उसी प्रकार अब तीन मई तक ईमानदारी से सभी लॉकडाउन का पालन करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी को घबराने की जरूरत नही है। जरूरत सिर्फ लॉकडाउन का पालन करने की है और संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक रहते हुए बचाव के तरीके अपनाने की।
हमारे सावधान और सतर्क रहने से और बचाव के प्रति सजग रहने से कोरोना वायरस का किसी भी प्रकार खतरा नहीं होगा। इसलिए सभी सावधानी से रहते हुए लॉकडाउन का पालन करें। इसी में हम सब की भलाई है। इस दौरान खुशबू पुरोहित, संगीता शेषा, कविता, रामकली, सिमरन, रानी पुरोहित आदि उपस्थित रहीं।

  • हमने लॉकडाउन के पहले चरण में पूरी तरह से पालन किया था। अब प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की तिथि को बढ़ाकर तीन मई कर दिया है। अब हम सभी का कर्तव्य है कि लॉकडाउन की तिथि तक सभी पालन करें। -  खुशबू पुरोहित
  • लॉकडाउन का पालन करने में ही हम सब की भलाई है। इसलिए हम सभी तीन मई तक ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन करेंगे। - रानी पुरोहित
  • प्रधानमंत्री के फैसले का हम सब पालन करेंगे। अन्य लोगों को भी तीन मई तक लॉकडाउन को पालन करने की सलाह दे रहे हैं। - संगीता शेषा
  • जिस तरीके से 14 अप्रैल तक सभी ने लॉकडाउन का पालन किया। उसी प्रकार अब तीन मई तक भी सभी लॉकडाउन का पालन करें, जिससे हम सभी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहेंगे। - कविता
  • जिस प्रकार हमारे देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी, ऐसे में लॉकडाउन का बढ़ाना प्रधानमंत्री का सही फैसला है। इसका सभी पालन करें। - सिमरन
  • लॉकडाउन- 2 का भी हम सब पालन करेंगे। दूसरों को भी लॉकडाउन का पालन करने को कहेंगे। जिस तरीके से संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में हम सबका घरों में रहना बहुत जरूरी है। - रामकली