Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटी शिक्षित तो परिवार शिक्षित

Published - Sat 07, Sep 2019

अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम में बोलीं महिलाएं

aparajita

बाजपुर। अमर उजाला के अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने जोर देकर कहा कि बेटा शिक्षित होता है तो अकेला वह शिक्षित होगा लेकिन बेटी शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित होता है।
 शनिवार को गांव के महोली जंगल स्थित गुरुद्वारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एनआरएलएम की प्रबंधक सुनीता कश्यप, ब्लॉक महिला संगठन की उमा जोशी ने कहा कि हमें बेटियों की पढ़ाई में अधिक जोर देना चाहिए। समाज में प्रचलित दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या महिला हिंसा जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समाज का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। सभी ने कहा कि बेटा-बेटी को एक समान समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईयों को शिक्षित होकर बेटियां ही दूर करेंगी। मौके पर उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन की सर्वजीत कौर, पुष्पा रानी, नाहिद आलम, गीता, प्रेमा बाई, कैलाशो देवी, बंतो, ममता रानी, सविता, रीना, राधा, सुनीता, आरती, सावित्री, ऊषा जोशी, सुनीता कश्यप, सर्वजीत कौर आदि थे।