Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

नारी गरिमा और महिला सशक्तीकरण की शपथ ली

Published - Wed 18, Sep 2019

इंजीनियर्स डे पर 13 इंजीनियरों ने किया रक्तदान, 25 इंजीनियरों ने भरे अपराजिता की शपथ पत्र

aparajita

चंपावत। अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के अंतर्गत रविवार को इंजीनियर्स डे पर 13 इंजीनियरों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस दौरान इंजीनियरों ने नारी गरिमा और महिला सशक्तीकरण की शपथ ली। शपथ डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सुयाल ने दिलाई। 25 इंजीनियरों ने अपराजिता के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. आरके जोशी ने रक्तदान के फायदे बताए। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. सुषमा नेगी, डॉ. राखी भटनागर के नेतृत्व में रक्तदान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिविर में लैब तकनीशियन मनोज मेहता, उमेद सिंह बसेड़ा आदि ने सहयोग किया।

रक्तदान और अपराजिता शपथ में शामिल थे ये इंजीनियर
इंजीनियर सुधीर कुमार, अजय आर्या, बीआर आर्या, दौलत चंद्र, गिरीश लोहनी, राजेश जोशी, हरीश टकवाल, सुनील जोशी, बिजेंद्र सुयाल, अरुण वर्मा, नीलम उप्रेती, रमेश जोशी, जीआर कालाकोटी, प्रबुद्ध शर्मा, सीएम पांडेय, दीपक चौबे, अमित उप्रेती, संदीप कुमार, परमानंद पुनेठा, ऋषभ साह, एमएस मनराल, अनिल कुमार, हेम चंद्र पुनेठा, प्रमोद खर्कवाल और प्रकाश चंद्र गहतोड़ी।

ये शपथ ली गई
नारी गरिमा को अक्षुण्ण रखने व उनके चेहरे पर आत्म विश्वासी मुस्कान के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु सतत, सक्रिय रहने की मेरी वचनवद्धता है। अपने घर व कार्यस्थल पर, पर्व-त्योहारों और सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों समेत जीवन के हर आयाम में मैं स्वयं व मेरा परिवार नारी गरिमा के प्रति जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से काम करने की शपथ लेते हैं।