Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लोगों ने प्रतिमा के सामने ली सौगंध, शराब बांटी तो खैर नहीं

Published - Fri 20, Sep 2019

अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स शराब मुक्त पंचायत चुनाव अभियान का श्रीगणेश

aparajita sandesh

चौखुटिया(अल्मोड़ा)। अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स शराब मुक्त, नशामुक्त पंचायत चुनाव जागरूकता अभियान का श्रीगणेश बाटला हाउस कांड के नायक शहीद मोहन चंद्र शर्मा के स्मारक से शुरू हो गया है। इस मौके पर विधायक महेश नेगी सहित विभिन्न गांवों से आए तमाम लोगों ने उनकी प्रतिमा के सामने पंचायत चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन का विरोध करने और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब बांटने वालों का बहिष्कार कर उनकी जमानत जब्त कराने की सौगंध ली।
तमाम महिलाओं का कहना था कि नशा पहाड़ की बर्बादी का मुख्य कारण है। चुनाव के दौरान शराब का प्रचलन और बढ़ जाता है। कुछ लोग अपने चुनावी स्वार्थ के खातिर युवाओं को भी शराब पिलाने की कोशिश करते हैं।
विधायक महेश नेगी ने मंच से ही अमर उजाला के शराब मुक्त, नशा मुक्त अभियान को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस अभियान से उन्हें बेहद खुशी हुई है। अभियान को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आज जहां देश आतंकवाद से जूझ रहा है वहीं पहाड़ शराब से जूझ रहा है कई मां बहिनों के घर उजड़ चुके हैं। यह अभियान अब और घरों को बर्बाद होने से बचा सकता है। इस अभियान से युवा व महिलाओं को सीधे जुड़ना होगा।

  • अमर उजाला ने शराब मुक्त, नशा मुक्त अभियान की शुरुआत कर हर उत्तराखंडी का दिल जीत लिया है। चुनाव में शराब बांटने और बंटवाने वालों को इस बार सबक सिखाया जाएगा। इसमें वे अपनी समिति की ओर से भी हर संभव मदद करेंगे। - रामस्वरूप मासीवाल, अध्यक्ष भूमियां मंदिर समिति मासी
  • अमर उजाला का शराब मुक्त पंचायत चुनाव उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या का अंत कर सकता है। शराब के बढ़ते प्रचलन से पहाड़ की महिलाएं काफी परेशान हैं चुनाव में स्थिति और खराब होती है। हम इस अभियान में हर संभव सहयोग करेंगे। - खीमानंद मासीवाल तिमिलखाल
  • पहाड़ की मुख्य समस्या शराब और नशाखोरी ही है अमर उजाला ने ठीक चुनाव के मौके पर इसके खिलाफ अभियान चलाकर महिलाओं का दिल जीत लिया है। शराब बांटने और बंटवाने वालों को इस बार के चुनाव में हराकर रहेंगे। - ज्योति चौहान तिमिलखाल
  • आज पहाड़ या शहर में झगड़े की जड़ शराब ही है। चुनाव के मौके पर इसके बढ़ते प्रभाव से और ज्यादा लड़ाई झगड़े होते हैं जिससे आम जनता परेशान होती है। अमर उजाला द्वारा इस दिशा में चलाए जा रहे अभियान को सलाम करती हूं। - पुष्पा चौहान तिमिलखाल
  • अमर उजाला का शराब मुक्त, नशा मुक्त पंचायत चुनाव पहाड़ के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। शराब का प्रलोभन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। - खीमा देवी तिमिलखाल
  • चुनाव के मौके पर शराब का बढ़ता प्रचलन गांव में अशांति पैदा करता है। अमर उजाला ने इस बारे में पहल कर बहुत अच्छा काम किया है। - पुष्पा देवी तिमिलखाल
  • पहाड़ में ही नही पूरे देश में शराब व चरस जैसी नशीली चीजों पर रोक लगनी चाहिए। अमर उजाला ने ठीक चुनाव के मौके पर यह अभियान चलाकर सही मायने में लोगों का दिल जीत लिया है। - भावना देवी तिमिलखाल
  • अमर उजाला का शराब मुक्त, नशा मुक्त पंचायत चुनाव इस बार अच्छा संदेश लेकर आया है। शराब बांटने वालों की जमानत जब्त करने के साथ ही उनका वीडियो क्लिपिंग बनाकर चुनाव अधिकारियों को सौंपेंगे। - देवकी देवी तिमिलखाल