Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटियों को भी बेटों की तरह अच्छी शिक्षा दिलाने का लिया संकल्प

Published - Mon 14, Oct 2019

दहेज उत्पीड़न के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की ली शपथ

aparajita

लोहाघाट (चंपावत)। अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स मुहिम के तहत नगर क्षेत्र की महिलाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। उन्होंने बेटियों के संरक्षण और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया। इस दौरान महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटियों को बेटों की तरह अच्छी शिक्षा के साथ सभी सुविधाएं देने, दहेज उत्पीड़न के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।
राजकीय पीजी कॉलेज की भूगोल प्रवक्ता डॉ. सुमन पांडेय, पूर्व चेयरमैन लता वर्मा ने कहा कि आज के समय में बेटों के मुकाबले बेटियों की जन्म दर लगातार गिरती जा रही है। नवरात्र या अन्य कार्यों में लोगों को नव दुर्गा स्वरूप बेटियों को ढूंढना पड़ जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटियों से ही संसार का अस्तित्व टिका है। यदि बेटियां ही नहीं रहेंगी तो संसार स्वत: समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटियां परिवार का भार नहीं बल्कि परिवार की लक्ष्मी होती हैं। रक्षाबंधन, भाईदूज, हरेला आदि पर्वों पर जब बेटियां अपने घरों में भाईयों का पूजन करती हैं तो उस परिवार की खुशियां ही देखने लायक होती हैं। जिस घर में बेटियां नहीं होती हैं, वहां भाइयों की कलाइयां राखी बांधने के लिए तरस जाती हैं। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए बेटियों की रक्षा करने पर जोर दिया।

ये महिलाएं रहीं शामिल
किरन पुनेठा, सभासद बीना कनौजिया, मीना ढेक, मीनाक्षी माहरा, नेहा वर्मा, निर्मला मेहरा, नंदा तिवारी, बसंती जोशी, पुष्पा सकलानी, सबीना, हेमलता बिष्ट, कमला बोहरा, ललिता उप्रेती, सीमा कुंवर, हेमा रैसवाल, प्रीति फर्त्याल, मंजू तड़ागी, पुष्पा मेहरा, मीनाक्षी बिष्ट, पूजा भंडारी, ललिता रावत, सुमन देव, मीना ढेक, गीता मेहता, ममता शर्मा, दीपा बोहरा, रेखा माहरा, आशा जोशी, गीता सकलानी, विनीता जोशी, रेखा बोहरा, विनीता जोशी, रेखा बोहरा, ज्योति बिनवाल, मध, किरन जोशी, सुनीता बोहरा, लक्ष्मी अधिकारी आदि महिलाएं शामिल रहीं।