Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

नशे को न कहें, यह बर्बाद कर देगा

Published - Thu 19, Sep 2019

बरेली रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज में अमर उजाला फाउंडेंशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी सिटी ने छात्रों को दिए टिप्स

police ki pathshala

हल्द्वानी। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि नशे के चलते छात्र अपना जीवन बर्बाद कर कर देते हैं। वह समाज और परिवार से कट जाते हैं। छात्रों को याद रखना चाहिए कि नशे का अंत बुरा होता है। यह सब कुछ बर्बाद कर देता है।
बरेली रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज में रविवार को अमर उजाला फाउंडेंशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि नशेड़ी पहले घर में चोरी करता है। परिवार के सतर्क होने पर पड़ोस मेें अपराध करता है और पकड़े जाने के बाद समाज की नजर से  गिर जाता है।  उन्होंने कहा कि दोस्तों के दबाव के बाद भी छात्रों को नशे से दूर रहना चाहिए।  एसपी सिटी ने यातायात नियमों का पालन करने को भी कहा।  प्रधानाचार्य नवीन चंद्र आर्या ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। संचालन शिक्षक कृष्ण चंद बेलवाल ने किया।

छात्रों के सवाल, एसपी सिटी के जवाब

  • शराब की बिक्री पर सरकार प्रतिबंधित क्यों नहीं लगाती। -उमेश

लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने पर तस्करी बढ़ेगी। लोग अवैध जहरीली शराब पीकर मर सकते हैं। इस कारण सरकार मानक युक्त शराब बेचने का लाइसेंस देती है।

  • शराब की दुकानों पर सरकारी शराब की दुकान क्यों लिखा होता है। -शहजाद हुसैन

सरकार द्वारा शराब में मिश्रित पदार्थ जांच कर भेजे जाते हैं। लाइसेंस सरकार जारी करती है। संचालन भी सरकार के नियमों के अधीन होता है।

  • नाबालिग भी नशा खरीदते हैं। कैसे रोका जाएगा। - शाहिल सैफी

18 साल के कम उम्र के बच्चे को शराब बेचना जुर्म है।  इस मामले में शिकायत मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।

  • ट्रैफिक का नियम सिर्फ जनता के लिए है। पुलिस के लिए क्यों नहीं। - प्रदीप मेहरा

 ट्रैफिक नियम सभी के लिए है। पुलिस के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई होती है।

  •  गांवों में शराब बिक रही है लेकिन पकड़ी नहीं जाती है। - सूरज आर्या

 आठ माह में पुलिस ने शराब बेचने में 240 लोगों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के बावजूद कभी भी  मौके पर शराब नहीं मिलती है।

  • स्कूलों के सामने दुकानदार नाबालिगों को गुटखा बेचते हैं। - राजू गुप्ता

 इस मामले में जांच कर पुलिस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।