Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

झांसी : हर वस्तु को न समझें बेकार

Published - Wed 06, Feb 2019

व्यर्थ को अर्थ कार्यशाला

झांसी। हर वस्तु को बेकार यानी अनुपयोगी न समझें। घर में काम न आने वाली कई वस्तुएं अन्य कामों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। उनका इस्तेमाल करके हम अनावश्यक खर्च को रोककर बचत भी कर सकते हैं। अपराजिता अभियान के तहत 30 जनवरी को बुंदेलखंड महाविद्यालय के ललित कला संस्थान में आयोजित 'व्यर्थ को अर्थ'कार्यशाला में विद्यार्थियों को यह सीख दी गई। इस दौरान अनुपयोगी सामग्री को उपयोग में लाने की कला सिखाई गई। कार्यशाला में सभी ने शपथ पत्र भरकर नारी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ भी ली गई।(30-1-19)