Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रायबरेली : बेटियों ने दिया संदेश

Published - Mon 04, Feb 2019

अपराजिता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली

रायबरेली। हाथों में तख्तियां और नारे लगाते हुए बेटियों ने अपनी शिक्षा और सुरक्षा की आवाज उठाई। बेटियों ने शहर में रैली निकाली ​तो कई संस्थाओं ने भी उनका साथ दिया। इस दौरान सभी ने कुरीतियों को अपना रहे समाजों को प्रेरित किया कि वे इन्हें खत्म करें। अपराजिता अभियान के तहत बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' रैली निकाली गई। जीआईसी में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने रैली को हरी झंडी दिखाई। समापन समारोह में नारी गरिमा, उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए अहम योगदान देने वाली 10 महिलाओं को डीएम संजय कुमार खत्री एवं एसपी सुनील कुमार सिंह ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। रैली में राजकीय इंटर कॉलेज, वैदिक इंटर कॉलेज, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला, न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर सेमरी कोठी, वसी नकवी गर्ल्स इंटर कॉलेज किला गेट, विबग्योर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज चंदौली, सकल नारायण इंटर कॉलेज अटौरा बुजुर्ग एवं हरचंदपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर, लाल ऋषि कन्या इंटर कॉलेज खालीसहाट, कौशल विकास के लगभग ढाई हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार प्रजापति, रिद्म अकादमी की निदेशक डॉ. श्रेया, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने अपराजिता का बैनर थामा और रैली में आगे चले। समापन पर छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और विचार रखे। संचालन लक्ष्मीकांत शुक्ला एवं श्याम सुंदर पांडेय ने किया। डॉ. विनोद त्रिपाठी ने आभार जताया। (23-1-19)