Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मथुरा : रक्तदान कर बचाएं जान

Published - Tue 05, Feb 2019

अपराजिता रक्त जांच शिविर

aparajita blood test camp shreemati premlata collage raya mathura

राया (मथुरा)। रक्तदान जीवन दान है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। अपराजिता अभियान के तहत राया के श्रीमति प्रेमलता महाविद्यालय में 30 जनवरी को आयोजित रक्त जांच शिविर में चेयरमैन श्रीमती मनोज शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने छात्राओं को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करने की सलाह दी। शिविर में महिलाओं व बालिकाओं ने अपने खून की जांच कराई। उन्होंने रक्त के अभाव में मौत के शिकार लोगों को बचाने के लिए समय-समय पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। जिला चिकित्सालय मेडिकल ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ. गीता सिंह ने छात्राओं को समझाया कि रक्तदान जैसे महान कार्य से डरने की जरूरत नहीं है। स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। डॉ. सुशीला शर्मा ने कहा कि रक्तदान से शारीरिक कमजोरी नहीं होती है। भारत सरकार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक भी हैं, जहां स्वेच्छा से कोई भी रक्तदान कर सकता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीप्ति कुलश्रेष्ठ ने कहा कि जगह-जगह महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जाने की मुहिम सराहनीय है। शिविर में 150 छात्राओं के रक्त की जांच की गई। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (30-1-19)