Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बिना डरें दें परीक्षा

Published - Fri 08, Feb 2019

अपराजिता कॅरियर काउंसलिंग

नैनीताल। किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उसके डर को खुद पर हावी नहीं होने दें। पूरी मेहनत के साथ तैयारी करें और बिना डरे, बेझिझक होकर परीक्षा दें। इसी से आप कामयाब हो सकेंगे। अपराजिता अभियान के ​तहत 8 फरवरी को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित डिग्री कॉलेज में छात्राओं आईएएस और पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने के गुर बताए गए। उत्तराखंड प्रशासनिक प्रशिक्षण एकेडमी नैनीताल के पूर्व उपनिदेशक राकेश कुमार पांडेय ने छात्राओं को बताया कि परीक्षा को लेकर तनाव नहीं रखें। परीक्षा से पहले खुद को थकान रहि​त बनाएं और पूरे मन के साथ बिना डरे परीक्षा दें। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (8-1-19)