Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मथुरा : बेटियों को बचाने का संदेश

Published - Thu 31, Jan 2019

चित्रकला, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बेटियों ने उठाई मन की बात

aparajita drawing, poster competition ramswaroop collage baldeo mathura

बलदेव (मथुरा)। बेटियां ही दो परिवारों को जोड़ती हैं। पढ़ी लिखी लड़की समाज को नई दिशा भी देती है। इसके बाद भी उनसे भेदभाव किया जाता है। यह भेदभाव खत्म होना चाहिए। बलदेव के जटौरा रोड स्थित रामस्वरूप कॉलेज में अमर उजाला अपराजिता के तहत 21 जनवरी को हुई चित्रकला, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। प्रधानाचार्य अवधेश दुबे ने कहा कि इस आधुनिक दुनिया में बालिकाएं किसी से भी कम नहीं हैं। प्रशासनिक क्षेत्र में भी महिलाओं ने अपने कौशल से लोहा मनवाया है। अध्यापिका प्रवेश कुमारी व लता सिकरवार ने कहा कि महिलाओं को कम आंकने की भूल अब कोई भी नहीं कर सकता है। चंचल पांडेय ने कहा कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। प्रतिज्ञा उपमन्यु, डॉली अग्रवाल, मधु शर्मा, दिया सोनी आदि ने कहा कि यह युग अब पूरी तरह से महिलाओं का है और रहेगा। संस्थापक बच्चन लाल पांडेय व प्रबंधक मधुसूदन पांडेय ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने और कामयाब बनने को प्रेरित किया। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (21-1-19)