Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अयोध्या : परिश्रम बिना सफलता नहीं

Published - Wed 16, Jan 2019

एजुकेशनल काउंसलिंग

गोसाईगंज (अयोध्या)। कम संसाधन में कठिन परिश्रम करते हुए मुकाम हासिल करना ही अपराजिता है। बच्चों को परीक्षा से डरना नहीं चाहिए और रिजल्ट की परवाह किए बिना परिश्रम करना चाहिए, सफलता निश्चित ही मिलेगी। अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत बलदेव प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज गोसाईगंज में 12 जनवरी को बेटियों को एजुकेशनल काउंसलिंग दी गई। इस दौरान एआरटीओ अयोध्या शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि बेटियां एग्जाम फोबिया से नहीं डरें। वे जमकर मेहनत करें और पूरे आत्मविश्वास के परीक्षा दें। परिणाम अनुकूल आएंगे। इस दौरान उन्हें सजग और स​तर्क रहने की सीख भी दी गई। सभी ने अपराजिता अभियान का संकल्प भी लिया। (12-1-19)