निबंध प्रतियोगिता आयोजित
हाथरस। वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां अब बेटों को पछाड़ने लगी है। अन्य क्षेत्रों में भी महिलाएं पुरुषों के साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैँ। सासनी तहसील के कन्या इंटर कॉलेज में 3 जनवरी को महिला सशक्तीकरण पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने यह विचार रखे। एसडीएम ने छात्राओं को लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। इस दौरान 653 छात्राओं ने शपथ पत्र भरे और नारी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। (3-1-19)
नारी गरिमा को हमेशा बरकरार रखने और उनके चेहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कान लाने का मैं हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी। अपने घर और कार्यस्थल पर, पर्व, तीज-त्योहार और सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों समेत जीवन के हर आयाम में, मैं और मेरा परिवार, नारी गरिमा के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से काम करने का संकल्प लेते हैं।
My intention is to actively work towards women's dignity and bringing a confident smile on their faces. Through all levels in life, including festivals and social, cultural or religious events at my home and work place, I and my family have taken an oath to work with responsibility and sensitivity towards women's dignity.