Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

चंबा : कुरीतियों का विरोध करें

Published - Thu 17, Jan 2019

महिला सजगता कार्यक्रम

चंबा। बाल विवाह के कई नुकसान है। इससे समाज में अशिक्षा, गरीबी और कई तरह के अपराधों का भी जन्म होता है। इसलिए बाल विवाह सहित अन्य सामाजिक कु​रीतियों का विरोध करें। अपराजिता अभियान के तहत 29 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर में आयोजित महिला सजगता कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के विक्की जरपाल ने बच्चों से कही। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने परिवार के लोगों को इसके लिए जागरूक करें। प्रधानाचार्य दिनेश बिजलवान ने छात्राओं को सजग व सतर्क रहने की सीख दी। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (29-12-18)