Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कुंभनगर : बेटियों के कदमों में सारा जहान

Published - Mon 18, Feb 2019

कुंभ में संगम नोज पर आयोजन

कुंभनगर। विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में दिव्य कुंभ में 16 फरवरी को अपराजिता 100 मिलियन स्माइल की मुहिम को धार देने की बड़ी पहल की गई। चरित्रवन बिहार के तपोनिष्ठ संत जीयर स्वामी महाराज ने संगम नोज पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हजारों संतों-भक्तों के बीच इस मुहिम की सफलता के लिए त्रिवेणी की पूजा की। साथ ही अमर उजाला के इस नारी गरिमा के इस साझा संकल्प को विश्व पटल पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने एक साथ 10 हजार से अधिक अनुयायियों को बेटियों-बहनों के लिए समाज में बेहतर वातावरण बनाने और उनके प्रति आदर-सम्मान का भाव पैदा करने की शपथ दिलाई। एकादशी पर अमृत कुंभ स्नान के तहत जीयर स्वामी की सेक्टर 12 से निकली शोभायात्रा अपराजिता का हिस्सा बन गई। रथों,बग्घियों पर सवार संत और हजारों अनुयायी अपराजिता मुहिम से जुडऩे का संदेश दे रहे थे। लोवर संगम मार्ग से होकर कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा संगम नोज पहुंची। वहां जीयर स्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बेटी-बहनों की सुरक्षा,संबल, सम्मान और निर्भरता के लिए त्रिवेणी की पूजा की। यहां जीयर स्वामी ने एसएसबी, सीआरपीएफ और यूपी पुलिस के अफसरों, जवानों के अलावा हजारों अनुयायियों के बीच संगम नोज पर अपराजिता का पोस्टर भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि अमर उजाला ने देश में बेटियों में आत्मविश्वास पैदा करने और सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने के लिए देशव्यापी पहल की है। इसका खुले दिल से समर्थन और सहयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियां हर घर की मर्यादा और संस्कार का हिस्सा हैं। बेटियां नहीं तो कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि बेटियां सुरक्षित होंगी तो घर-परिवार और समाज सुरक्षित और सुखी होगा। इस अभियान को जन-जन से जोड़ा जाना चाहिए। (16-2-19)