Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मैनपुरी : छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ

Published - Wed 13, Feb 2019

अपराजिता अभियान के तहत किया सफाई कार्य

aparajita event rc women degree collage mainpuri

मैनपुरी। अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत आरसी महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने 2 फरवरी को चांदेश्वर मंदिर में सफाई कार्य किया। छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाने की शपथ भी ली। कार्यक्रम प्रभारी कुसुम यादव की देख-रेख में चांदेश्वर मंदिर प्रांगण में सफाई कार्य किया गया। इसके बाद आयोजित गोष्ठी में छात्रा अदीवा खान ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है। सभी लोग अपने घरों में पर सफाई रखें। कीर्ति यादव ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहीं ईश्वर का निवास होता है। प्रज्ञा राठौर ने कहा कि स्वच्छता के बिना बेहतर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। मानसी यादव ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कचरे को कूड़ादान में ही डालें। दीप्ति यादव ने कहा कि सड़कों पर कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए। गोष्ठी के दौरान छात्राओं ने शपथ ली कि वे जहां भी जाएंगी, वहां स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने उपस्थित लोगों को महिला अधिकार व उनके हितों की रक्षा के संबंध में भी जानकारी दी। (2-2-19)