Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गाजीपुर : महिला सम्मान बिना समाज अधूरा

Published - Wed 09, Jan 2019

महिलाओं का समाज में योगदान विषयक संगोष्ठी

गाजीपुर। समाज के विकास की कल्पना तब तक पूरी नहीं होगी, जब तक महिलाओं को उचित सम्मान नहीं मिलेगा। वर्तमान में महिलाओं का समाज में बहुत बड़ा योगदान है। इनके विरुद्ध हिंसा और अत्याचार रोकना हर हाल में जरूरी है। नगर के आरटीआई मैदान में 4 जनवरी को अपराजिता अभियान के तहत आयोजित 'महिलाओं का समाज में योगदान' विषयक संगोष्ठी में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर ने यह बात कही। बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण यादव ने कहा कि महिलाओं के बिना परिवार और समाज की संरचना संभव नहीं है। अब पुरुष अपनी मानसिकता को बदलें और सदियों पुरानी रूढिय़ों से समाज में होने वाले नुकसान को दूर करें। महिला और पुरुष दोनों को अपने संकीर्ण विचारों को त्यागते हुए स्वच्छ समाज के निर्माण में तत्पर होना चाहिए। अपराजिता कार्यक्रम इस दिशा में एक सार्थक पहल कर रहा है, जिससे महिलाओं की खामोशी को आवाज देने का सकारात्मक प्रयास होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद व्यास, आंगनबाड़ी कार्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष आशा पटेल, रेखा पासवान, आरती प्रजापति, गूंजा वर्नवाल, संजू यादव, सुनीता पांडेय आदि ने भी विचार रखे। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (4-1-19)