Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मथुरा : नारी है अपराजिता

Published - Mon 25, Feb 2019

छात्राओं ने ली कभी हार न मानने की शपथ

aparajita event sandeepani muni school vrindavan mathura

वृंदावन (मथुरा)। जिसे कभी हराया ही न जा सके, वही अपराजिता है। नारी शक्ति इसका ही उदाहरण है। अपराजिता अभियान के तहत 20 फरवरी को चैतन्य विहार स्थित संदीपनी मुनि स्कूल में आयोजित परिचर्चा में छात्राओं से यह बात कही गई। शिक्षिकाओं ने छात्राओं को कभी हार न मानने की शपथ दिलाते हुए अपराजिता के महत्व से अवगत कराया। प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि बेटियों को अपनी ताकत पहचाननी होगी। अब वह हर क्षेत्र में सभी का डटकर मुकाबला कर सकती हैं। सीमंत शर्मा व सुनील लवानियां ने कहा कि आत्मनिर्भर बनें और बुराइयों का डटकर मुकाबला करें। अपनी ताकत की पहचान करो, तुम चाहो तो क्या नहीं कर सकतीं। अध्यापिका दीपिका शर्मा, शिवानी शर्मा, कंचन गुप्ता, मीनाक्षी पुरोहित आदि ने छात्राओं को कभी हार न मानने की शपथ दिलाई। (20-2-19)