Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बिजनौर :सचेत व सुरक्षित रहें

Published - Thu 10, Jan 2019

महिला जागरुकता संवाद

बिजनौर। छात्राएं हमेशा सतर्क रहें। इसी से आप सुरक्षित भी हैं। घर के दरवाजे पर भी कोई अनजान आए, तो उसे घर में नहीं घुसने दें। पुलिस हेल्पलाइन के नंबर भी हमेशा याद रखें और मोबाइल पर स्पीड डायल में रखें ताकि तत्काल मदद के लिए कॉल कर सकें। अपराजिता अभियान के तहत एसबीडी कॉलेज में 10 दिसंबर को आयोजित महिला जागरुकता संवाद में छात्राओं को यह सीख दी गई। इस दौरान छात्राओं को नारी गरिमा बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। (10-12-18)