Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अयोध्या : लक्ष्य पाने को मेहनत जरूरी

Published - Tue 19, Feb 2019

प्लास्टिक मुक्त ग्रीन अयोध्या हाफ मैराथन

aparajita half merathon ayodhya

अयोध्या। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हार के बाद भी खिलाड़ी अपने को पराजित नहीं मानता है। कारण यह होता है कि उसका प्रदर्शन उसमें दृढ़ विश्वास पैदा करता है कि वह हारा नहीं, बल्कि उसको अपने लक्ष्य को पाने के लिए अभी और मेहनत की जरूरत है। यही मेहनत, लगन उसके अंदर अपराजिता की भावना को जन्म देती है। इसमें अनुशासन व संयम के साथ लगातार जुड़े रहने से एक समय ऐसा आता है कि लोग अपराजित होने के श्रेणी में आ जाते हैं। यह बातें अवध विवि अयोध्या की ओर से 16 फरवरी को अपराजिता अभियान के तहत आयोजित प्लास्टिक मुक्त ग्रीन अयोध्या हाफ मैराथन में मेडिकल चेकअप के लिए आईं छात्राओं ने कहीं। छात्राओं ने कहा कि सिर्फ खेल भावना से अपराजिता का अर्थ प्रदर्शित किया जा सकता है। इस दौरान सभी ने अपराजिता संकल्प भी लिया। (16-2-19)