Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अंबेडकर नगर : स्वच्छता में बनें भागीदार

Published - Wed 19, Dec 2018

स्वास्थ्य जागरुकता पर चर्चा में सार्वज​निक जगहों की सफाई पर भी जोर

अंबेडकर नगर। मेयो कॉलेज एवं ट्रॉमा सेंटर में 17 दिसंबर को अपराजिता मुहिम के तहत युवतियों के बीच स्वास्थ्य जागरुकता को लेकर चर्चा हुई। उन्हें बताया गया कि ऐसा करने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, तो वांछित प्रगति आसानी से प्राप्त हो सकती है। मुख्य वक्ता प्राचार्य शशिभूषण पाण्डेय ने युवतियों से कहा कि शिक्षा का महत्व तभी है, जब हम स्वच्छता को भी अपनाएं। सार्वजनिक जगहों और अपने आसपास सफाई रखने के साथ ही स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें। परिवार के सदस्यों को भी इस बारे में प्रेरित करते रहें। उन्होंने अमर उजाला के प्रयासों की सराहना की। कहा कि ऐसे प्रयास ही समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय बेदी ने की। कुलदीप, वंदना, निकी व नीतू ने भी युवतियों को स्वास्थ्य संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। (17-12-18)