Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बरेली : बेटियों के संघर्ष को सलाम

Published - Thu 31, Jan 2019

उत्तरायणी मेले में पर्वतीय समाज की महिलाओं का सम्मान

बरेली। नारी सम्मान से जुड़े सरोकारों के साथ शुरू हुए अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत 100 मिलियन स्माइल्स का कारवां 13 जनवरी को बरेली क्लब के मैदान पर आयोजित उत्तरायणी मेले में पहुंचा। अमर उजाला की ओर से यहां पर्वतीय समाज की उन 14 महिलाओं और बेटियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने दम पर अलग-अलग क्षेत्रों में न सिर्फ अपनी पहचान बनाई, बल्कि समाज के किसी न किसी तबके के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उत्तरायणी मेले के मंच पर डीआईजी राजेश कुमार पांडेय के हाथों सम्मानित हुईं इन अपराजिताओं में जवाहर नवोदय विद्यालय चौबारी की प्रिंसिपल रहीं और फिर डिप्टी कमिश्नर बनीं डॉ. वीना डंगवाल, बिशप कोनराड स्कूल में शिक्षिका रहीं रीटा डंगवाल, भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हॉकी खिलाड़ी रजनी जोशी, सोशल वर्कर सुधा रावत, कैंसर पीड़ित होने के बावजूद अपनी पहचान बनाने वाली दुर्गा जोशी आदि शामिल थीं। (13-1-19)