Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोंडा : हुनर से बनें आत्मनिर्भर

Published - Thu 28, Feb 2019

'हुनरमंद बेटियां' कार्यशाला

aparajita hunarmand betiyan event institute of computer and technology education gonda

गोंडा। हर किसी में हुनर होता है, जरूरत होती है उसे तराशने की। नियमित अभ्यास करके उसे तराशा जा सकता है। इसके साथ ही हुनरमंद बनकर इससे आत्मनिर्भर भी बना जा सकता है। बेटियों को ही नहीं, सभी महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण हासिल करके अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 23 फरवरी को इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एजुकेशन में 'हुनरमंद बेटियां' के तहत आयोजित मेंहदी रचना कार्यशाला के दौरान छात्राओं से यह बात कही गई। इस आयोजन में बेटियों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (23-2-19)