Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

चम्पावत : जागरूक होकर करें वोट

Published - Tue 01, Jan 2019

महिला सुरक्षा, मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

aparajita mahila suraksha, jagrukta event champawat

चम्पावत। अच्छे ना​गरिक का कर्तव्य है कि वह समाज और देश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए। अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। चम्पावत के लोहाघाट तहसील में अपराजिता अभियान के तहत 29 दिसंबर को आयोजित महिला सुरक्षा, मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में वक्ताओं ने यह बात कही। इस दौरान सभी को महिलाओं को सम्मान देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही महिलाओं को खुद भी अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सीख दी गई। (29-12-18)