Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोंडा : बेटियों ने दी मतदान की सीख

Published - Tue 29, Jan 2019

रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

गोंडा। नगर के सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय में अमर उजाला की 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल मुहिम' के तहत बेटियों ने राष्ट्रीय बेटी दिवस के एक दिन पहले अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय के साथ लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की बेटियों ने मताधिकार की बारीकियों को जाना। इस दौरान उन बेटियों ने मतदाता बनने के फार्म भी भरे जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हैं। इसके अलावा कौशल विकास मिशन की ओर से कैंप लगाया गया, जहां बेटियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और रोजगार पाने की जानकारी प्राप्त की। अनाम संस्था की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए नाटक का मंचन किया गया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा ने ईवीएम व वीवीपैट के बारे में जानकारी दी। स्वागत गीत व श्लोक संगीत विभाग की किरन, शेफाली, नीतू सक्सेना के साथ समता धनकानी, स्नेहलता ने प्रस्तुत किया।अंत में सभी ने नारी गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया। (23-1-19)