Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लखनऊ : चौपाल में बुलंद आवाज

Published - Tue 01, Jan 2019

एनसीसी कैडेट्स की चौपाल

लखनऊ। आखिर पाबंदियां बेटियों पर ही क्यों? आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही हैं, तो उनकी कुशलता और दक्षता को क्यों नकारा जा रहा है? उन्हें भी उतने ही हक और सम्मान की जरूरत है, जो समाज में बेटों को मिलता है। सेंट जोसेफ स्कूल, सीतापुर रोड में 31 दिसंबर को अपराजिता अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स की चौपाल में छात्राओं ने अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इस अवसर पर छात्राओं ने बताया कि आज महिलाएं स्पेस तक जा रही हैं। सेना में हैं और भारत में रक्षा मंत्री भी महिला ही हैं।  फिर भी समाज का एक तबका बेटियों को नहीं चाहता, उन्हें पढ़ाना नहीं चाहता। बेटियों की ख्वाहिश भी होती है कि वे खूब पढ़ें और परिवार, समाज के साथ ही देश का नाम भी रोशन करे। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे और संकल्प भी लिया। (31-12-18)