Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अयोध्या : सकारात्मक सोच से दें परीक्षा

Published - Mon 04, Mar 2019

अपराजिता परीक्षा मंत्र

अयोध्या। परीक्षा के दौरान बच्चों को आत्मविश्वास से लबरेज होकर मस्ती व मनोरंजन के साथ तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा से पूर्व दिमाग को तरोताजा रखें। अच्छी नींद लें। अनावश्यक तनाव न लें। परीक्षा कक्ष में सकारात्मक सोच के साथ पहुंचें। अपराजिता अभियान के तहत 21 फरवरी को जय गणेश महिला डिग्री कॉलेज देवकाली में परीक्षा मंत्र कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डॉ. आलोक मनदर्शन ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने परीक्षा से जुड़े मेमोरी टिप्स भी दिए और तनाव दूर रखने के तरीके भी बताए। इस दौरान शिक्षिकाओं व छात्राओं ने नारी गरिमा को बनाए रखने की शपथ भी ली। (21-2-19)