Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : सम्मान दें, आगे बढ़ाएं

Published - Wed 26, Dec 2018

महिला शिक्षा पर चर्चा

aparajita paricharcha kamlapur sitapur

सीतापुर।  समाज बेटियों का सम्मान करे और उन्हें आगे बढ़ाने में उनकी मदद भी करे, तभी वो सफल हो सकेंगी।  अमर उजाला के 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स' अभियान के तहत 24 दिसंबर को इंटर कॉलेज बिगहिया कमलापुर में महिला शिक्षा व स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा में छात्राओं व शिक्षिकाओं ने खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि शरीर के स्वस्थ होने के लिए स्वच्छता जरूरी है। बगैर साफ-सफाई के शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ नहीं होगा। जब मन स्वस्थ रहेगा तो सोचने समझने की सही समझ आएगी। शिक्षा से ही उनके पास अच्छे विचार भी आएंगे। पिछले की तुलना में महिलाओं के स्तर काफी सुधार आया है। छात्राओं ने कहा, कोई भी उन्हें कमजोर न समझें, बेटियां ताकतवर बनकर उभरी हैं। शिक्षकों ने कहा कि अभिभावक अपनी ‌बेटियों को शिक्षा दिलाने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें। (24-12-18)