Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अयोध्या : पढ़ाई से पहले बनाएं लक्ष्य

Published - Sun 17, Feb 2019

अपराजिता परीक्षा मंत्र

अयोध्या। हर विद्यार्थी वर्ष भर कठिन परिश्रम कर परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करता है। आज के प्रतियोगिता भरे युग में पढ़ाई करना और अच्छे नंबरों से पास होना किसी लड़ाई से कम नहीं रह गया है। पढ़ाई के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम से पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी। यह बातें अमर उजाला की अपराजिता मुहिम के तहत एचसीजे एकेडमी में 11 फरवरी को आयोजित परीक्षा मंत्र पर परिचर्चा के डॉ. आलोक मनदर्शन ने कहीं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर सही मार्गदर्शन के अभाव में विद्यार्थी ठीक से तैयारी नहीं कर पाते और परीक्षा का समय नजदीक आते ही उनमें घबराहट बढऩे लगती है। जीवन में सफलता पाने के लिए यह अति आवश्यक है कि हम अपने मन को असफलता के डर से ग्रसित न होने दें। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (11-2-19)