Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

साहसी और निडर बनें बेटियां, मुकाबला करें

Published - Tue 11, Feb 2020

अपराजिता के तहत दयाल शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में लगी पुलिस की पाठशाला

aparajita bareilly

राही (रायबरेली)। अमर उजाला के अपराजिता हंड्रेड मिलियन स्माइल मुहिम के तहत सोमवार को राही विकास क्षेत्र के दयाल शिक्षा निकेतन इंटर कालेज भदोखर में पुलिस की पाठशाला लगी। क्षेत्राधिकारी नगर गोपीनाथ सोनी और मुंशीगंज के चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने छात्राओं को साहसी और निडर बनने की सीख दी। किसी अप्रिय स्थिति में घबराने के बजाए डटकर मुकाबला करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने छात्राओं से सवाल भी पूछे और उनकी जिज्ञासा को शांत भी किया। प्रबंधक सूर्यपाल सिंह यादव और प्रधानाचार्य प्रतिभा यादव के अलावा विद्यालय के प्रवक्ताओं ने भी छात्र-छात्राओं को हमेशा सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को आज के समय में जरूरी बताने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया।