Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मथुरा : निबंध सुलेख में दिखाया कौशल

Published - Tue 05, Feb 2019

प्रतियोगिताओं का आयोजन

aparajita essay, poster competition sheelchandra kailashi devi saraswati vidhya mandir inter collage baldeo mathura

बलदेव (मथुरा)। बलदेव स्थित शील चंद्र कैलाशी देवी सरस्वती विद्या मदिंर इंटर कॉलेज में अमर उजाला के अभियान अपराजिता के तहत 29जनवरी को हुई निबंध, सुलेख व पोस्टर प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपनी कला, कौशल व मानसिक विलक्षणता का प्रदर्शन किया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शुभारंभ के बाद प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि महिलाएं सदैव से सम्मान के योग्य हैं। देवता भी सर्वप्रथम देवियों को ही पूजते हैं। देवेश समाधिया, राजकुमार पाराशर, राजेश कुमार, बृजेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि महिलाएं किसी की मोहताज नहीं हैं। अभिभावकों को बेटी-बेटा एक समान समझने चाहिए। कंचन, नेहा, स्नेहा, गरिमा, हिमानी, तनु, रितु, शिवानी, अभिलाषा, गुडिया ने कहा कि लडकियां इस भारत का भविष्य हैं। इस दौरान ऋषि बंसल, वीरपाल सिंह, राजपाल सिंह, राजेश पांडेय, उत्तम सिंह, संजीव कुमार, अर्पणा, नंदनी शर्मा, गुंजन तिवारी, पंकज पाठक, रेनू अग्रवाल, रामदेव, रवि शर्मा, योगेश, विनय, रामदेव सहित छात्राओं ने शपथ ली। (29-1-19)